भदोही / अदालत के आदेश के बाद सरकारी पेड़ बेचने के आरोप में भाजपा विधायक समेत आठ पर केस दर्ज

भदोही. जिले के सुरियावां ब्लाक परिसर में सरकारी पेड़ बेचने में की गई धांधली के आरोप में भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख अनिरुद्ध त्रिपाठी सहित आठ लोगों के खिलाफ सुरियावां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोप है कि फर्जी व जाली कागजात तैयार कर सरकारी पेड़ों को नीलाम कर 12 लाख रुपए हड़प लिए गए।


क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष सिंह ने कोर्ट में वाद दाखिल कर शिकायत दर्ज कराई थी कि सुरियावां ब्लाक परिसर में स्थित शीशम व नीम के पांच-पांच व आम के तीन पेड़, यूकेलिप्टस के 15 पेड़ स्थित थे जिसकी मौजूदा कीमत करीब 12 लाख रुपए थी। विधायक और ब्लाक प्रमुख सरकारी पेड़ को कटवा कर उठा ले गए। 


शिकायत में कहा गया है कि इसकी जानकारी होते ही खंड विकास अधिकारी को साजिश में लेकर फर्जी कागजात तैयार कर पेड़ों की नीलामी कर दिया गया। 


इस मामले में कोर्ट ने विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, अनिरूद्ध त्रिपाठी के अलावा उनके परिवार के ही चंद्रभूषण तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सचिन त्रिपाठी, नीतेश तिवारी, दीपक तिवारी, आशीष तिवारी व अनिल मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। 


थानाध्यक्ष विजय प्रताप ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ जालसाजी और लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 


भाजपा के विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा, ''ब्लाक का मालिक खंड विकास अधिकारी होता है। पेड़ काटने और बेचने का अधिकार भी उसी को होता है। मामले से मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। पूरा मामला ही फर्जी है। जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।''


Popular posts
बिगड़ सकती है मजदूरों की रामनवमी, बैंकों से खाली हाथ लौटे मजदूर, नहीं आई सीएम योगी मदद
बड़ी में मस्जिद में छिपे हुए थे 18 विदेशी मौलवी, मचा हड़कंप, सभी को हिरासत में लेकर किया क्वांरटाइन
Image
नोएडा प्राधिकरण पर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे बेक़सूर किसानों को ज़बरदस्ती जेल भेजने के विरोध में भाकियू भानु ने नोएडा कार्यालय पर बैठक की
Image
फ़िरोज़ाबाद सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताव उर्फ छोटू को फ़िरोज़ाबाद न्यायालय ने भेजा जेल
प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर शिवसेना का केन्द्र सरकार पर वार।
Image