बिगड़ सकती है मजदूरों की रामनवमी, बैंकों से खाली हाथ लौटे मजदूर, नहीं आई सीएम योगी मदद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेज देने की घोषणा क्या की। सोमवार को बैंकों की शाखाओं में मजदूरों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन उनको मायूसी तब लगी, जब उनको बताया गया कि अभी उनके खाते में पैसा नहीं आया है। ऐसे में मजदूरों की रामनवमी बिगड़ सकती है। 
चांदमारी प्रतिनिधि के अनुसार, नवरात्र में नवदुर्गा की पूजा होती है। अष्टमी की रात्रि में घर-घर पूजा-पाठ होता है। अखंड दीप जलाये जाते हैं, जो रात भर जलता रहता है। साथ ही कई तरह के पकवान भी बनाये जाते है। जगह-जगह मेला लगता है। लेकिन इस बार कोरोना के कहर ने वो उत्साह ठंडा कर दिया है। खाने को दो वक्त की रोटी नही मिल रही है, त्योहार मनाने की बात कैसे की जाय। सबसे ज्यादा गरीबों, मजदूरों को परेशानी हो रही है। उनके घर में पैसे नही है। इन परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजने की घोषणा कर इनके चेहरे पर खशी ला दी। जैसे ही लोगों को एक-एक हजार रुपये खाते में आने की जानकारी हुयी, सभी दौड़े-दौड़े बैंकों पर जा पहुंचे।
आयर बाजार में केजीएसजी बैंक पर सोमवार को पूर्वाह्न नौ बजे ही पैसा निकालने को मनरेगा मजदूरों की भीड़ लग गयी। एक सुरक्षाकर्मी मजदूरों को सोशल डिस्टेंश की बात बताता रहा। दूर-दूर लोगों को बैठाया। जैसे ही बैंक के कर्मचारी आये तो मजदूर निराश हो गये। उनको बताया गया कि कोई भी पेंशन, मजदूरी नही आई है। जिसका पैसा खाते में हैं। वो लाइन में रहे, बाकी लोग वापस चले जाय। शिवरामपुर के बरसाती और महंगु ने बताया कि बड़ी खुशी हुई कि चला एक हजार में कुछ त काम होई। पइसा नाही मिलल, अब वापस जात हयी। सोचले रहली कि नवमी पर परिवार में खुशियां मनावल जाई पर का करी। कोहासी की उर्मिला वनवासी भी निराश होकर वापस चली गयी। पिंडरा प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना के चलते घर बैठे मजदूरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर करने की घोषणा की। इसकी जानकारी मनरेगा मजदूरों को हुई तो बैंकों में भीड़ हो गई। बैंक के बाहर तक लाइन लग गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पहुंचे सुरही निवासी सूरज ने बताया कि आज सुना एक हजार रुपए आया है, इसलिए बैंक निकलने पहुच गया। लेकिन बैंक प्रबंधक द्वारा अभी तक खाते में धन न आने की बात कह सबको वापस कर दिया। जिससे उनको निराशा हाथ लगी।
पहली बार है जब नही लगेगा मेला
चांदमारी। आयर के पं. गिरिजाशंकर मिश्र ने बताया कि बाजार में हनुमान मंदिर के पास सैकड़ों वर्षों से मेला लगता आ रहा है। पहली बार है जब रामनवमी के दिन यहां मेला नही लगेगा। मेरे जीवन में ऐसा पहली बार हो रहा है। भारतीय परम्परा के अनुसार रामनवमी पर विशेष पूजा-पाठ किया जाता है। हलुआ, पूड़ी, गुलगुला, चावल, दाल सहित तमाम पकवान बनाये जाते हैं।



Popular posts
बड़ी में मस्जिद में छिपे हुए थे 18 विदेशी मौलवी, मचा हड़कंप, सभी को हिरासत में लेकर किया क्वांरटाइन
Image
मजदूरों को लाइन से बैठा कर सेनेटाइजर से नहलाया, आंखे लाल, रोने लगे बच्चे, अखिलेश-माया-प्रियंका हुए योगी पर हमलवार
Image
नोएडा प्राधिकरण पर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे बेक़सूर किसानों को ज़बरदस्ती जेल भेजने के विरोध में भाकियू भानु ने नोएडा कार्यालय पर बैठक की
Image
नोएडा प्राधिकरण पर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे बेक़सूर किसानों को ज़बरदस्ती जेल भेजने के विरोध में भाकियू भानु ने नोएडा कार्यालय पर बैठक की और उपस्थिति सभी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के इस कृत्य की घोर निंदा की व उसके बाद ज्वाइंट कमिश्नर अखिलेश कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा । राष्ट्रीय महासचिव चौ बेगराज गुर्जर ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों का तेतालीस वर्ष से शोषण कर रहे हैं किसानों की नोएडा प्राधिकरण के चक्कर लगाते लगाते कई पीढ़िया चली गयीं हैं लेकिन समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें पुलिस कमिशनरी का भय दिखा कर डराया जा रहा है। जो सरासर अन्याय है व लोकतंत्र की हत्या है। भारत के संविधान में अपनी बात रखने व आंदोलन करने का सबको अधिकार है। लेकिन सरकार व नोएडा पुलिस इमर्जेंसी जैसा व्यवहार कर रही हैं यह सरासर अन्याय है अगर किसानों को तुरंत रिहा नहीं किया गया तो भाकियू भानु बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी । प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने कहा प्राधिकरण के अधिकारियों का रवैया तानाशाही पूर्ण हो गया है पूर्व के अधिकारियों के लिए फ़ैसले को भी मानने को तैयार नहीं हैं 2011 में तत्कालीन सीईओ श्री बलविंदर सिंह द्वारा 14 सूत्रीयें माँगो को लिखित में मान लिया गया था लेकिन अधिकारी अपनी हठधर्मी के चलते मानने को तैयार नहीं है जिससे आज किसान परेशान हैं जो बिल्कुल ग़लत है इसलिए आंदोलन करने को मजबूर हैं । जिससे भाकियू भानु बर्दाश्त नहीं करेगी । बैठक में मुख्य रूप से चौधरी बीसी प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष (विधि) एड. लाटसहाब लोहिया, प्रेमसिह भाटी, संतराम अवाना, सुन्दर बाबा, कौशिंदर यादव, मांगेराम शर्मा, विनोद लोहिया,रवि यादव, कर्मवीर गुर्जर, अनिल बैसोया, कमल कसाना, गजराज नंबरदार, ऊधम भाटी, राजकुमार मोनू ,नरेंद्र बैसोया इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे
Image
बनारस से चलने लगी यह ट्रेन ताकि ना हो लोगों को परेशानी