मजदूरों को लाइन से बैठा कर सेनेटाइजर से नहलाया, आंखे लाल, रोने लगे बच्चे, अखिलेश-माया-प्रियंका हुए योगी पर हमलवार
 


" alt="" aria-hidden="true" />

लखनऊ। यूपी के बरेली में पलायन कर लौटे मजदूरों को एक लाइन से बिठा कर उनके पूरे बदन पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। जिससे कई मजदूरों के आंखे लाल हो गई, तो कई छोटे बच्चे रोने लगे। कई मजदूरों को बर्दाश्त नहीं हुआ तो छिड़काव के बीच ही छोड़कर भाग खड़े हुये। मामला मीडिया में आते ही तुल पकड़ लिया। प्रदेश के तीनों प्रमुख विपक्षी पार्टियों के मुखिया ने इस कृत्य के लिए योगी सरकार की कड़ी आलोचना की है। 


" alt="" aria-hidden="true" />
दरअसल, बीते दिनों दिल्ली से लौट रहे मजदूरों पर बरेली के सेटेलाइट अड्डे पर सैनिटाइजर से छिड़काव किया गया था। पुलिस ने सबको एक लाइन में बैठाया और इसके बाद उन्हें सोडियम हाईपोक्लोराइड युक्त पानी से नहलाया। 
इस प्रकरण पर सरकार पर निशाना साधते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी के बरेली में कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दण्डित करना क्रूरता व अमानीवयता है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है। सरकार तुरन्त ध्यान दे। 


" alt="" aria-hidden="true" />
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल पूछते हुए कहा, यात्रियों पर सेनिटाइज़ेशन के लिए किए गए केमिकल छिड़काव से उठे कुछ सवाल, क्या इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश हैं? केमिकल से हो रही जलन का क्या इलाज है? भीगे लोगों के कपड़े बदलने की क्या व्यवस्था है? साथ में भीगे खाने के सामान की क्या वैकल्पिक व्यवस्था है।’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपील की, यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। 



Popular posts
फ़िरोज़ाबाद सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताव उर्फ छोटू को फ़िरोज़ाबाद न्यायालय ने भेजा जेल
प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर शिवसेना का केन्द्र सरकार पर वार।
Image
बिगड़ सकती है मजदूरों की रामनवमी, बैंकों से खाली हाथ लौटे मजदूर, नहीं आई सीएम योगी मदद
बड़ी में मस्जिद में छिपे हुए थे 18 विदेशी मौलवी, मचा हड़कंप, सभी को हिरासत में लेकर किया क्वांरटाइन
Image
नोएडा प्राधिकरण पर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे बेक़सूर किसानों को ज़बरदस्ती जेल भेजने के विरोध में भाकियू भानु ने नोएडा कार्यालय पर बैठक की
Image